निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से बताया मतदान का महत्व

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद औरैया।
20 जनवरी 2024
#फफूंद,औरैया।
नगर फफूँद में स्थित श्री रामशंकर गौरी शंकर इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें छात्रों ने निबंध के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया।
विद्यालय संचालक सरोज मिश्रा व प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा के निर्देशन में शनिवार को आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 10 बी का छात्र आदर्श कुमार ने प्रथम स्थान, कक्षा 9 बी की छात्रा वार्तिका द्विवेदी ने द्वितीय स्थान जबकि कक्षा 7 की छात्रा आराध्या गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर भाजपा नेत्री/ विद्यालय की संरक्षिका जीत कुमारी दुबे ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट की बहुत महत्ता है। मतदान के दिन हमें सभी काम छोड़कर सबसे पहले वोट डालना चाहिए। इस मौके पर अभिनव कुमार, उदय प्रताप, अनार सिह आदि विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।