प्राथमिक शिक्षा की सरकारी योजनाओं में लगा रहे पलीता

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट
संजीव भदौरिया
बकेवर लखना
इटावा । सरकार द्वारा लगातार प्राथमिक शिक्षा में सुधार करने के लिये नयी नयी स्कीमों के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा ले रहे छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके। लेकिन शिक्षक सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। ब्लॉक महेवा के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों के देर से आने की शिकायतों को देखते हुये शनिवार को विद्यालय के समय पर खंड शिक्षाधिकारी उदयराज सिंह ने रूटीन जांच की जिसमें उन्होंने बताया कि प्राथमिक और उच्चप्राथमिक विद्यालय टड़वा स्माईलपुर एवं प्राथमिक विद्यालय नौंगवा बंद पाये गये। विभाग के उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर आगे की कार्यवाही की जायेगी और शिक्षण कार्य में लापरवाह शिक्षकों को बख्शा नहीं जायेगा।