महोत्सव का आयोजन 29जनवरी इंद्रदेवशुक्ला(राजूभैया) के आवास पर मां शीतला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)ओमप्रकाश विश्वकर्मा
प्रयागराज मेजा के कुंवर पट्टी गांव में इंद्रदेव शुक्ला उर्फ राजू भैया के आवास पर पिछले कई सालों से आयोजित हो रहे शीतला कृपा महोत्सव का आयोजन होता चला आ रहा है।
विगत वर्ष की भांति इस पर भी 29 जनवरी से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा जिसमें पहले दिन भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया जाएगा। 31 दिसंबर को आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में सांसद व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, सांसद व भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव “निरहुआ” भोजपुरी सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी के द्वारा मां शीतला की महिमा का बखान किया जाएगा।वही इस कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रहेगी कि 2 फरवरी को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के उपर सबकी निगाहें रहीं, जिसमें अब यह यह कयास लगाए जा रहे थे कि उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया है लेकिन तमाम विवादों पर विराम उस समय लग गया जब कार्यक्रम के आयोजक इंद्र देव शुक्ला उर्फ राजू भैया ने तमाम रुकावट पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि-महज अफवाह है, गुरु जी आएंगे और उनका दरबार जरूर लगेगा।