उत्तर प्रदेशलखनऊ

परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कमीशन का ऑडियो वायरल

विभाग सकते में सबूत के बाद होगी कड़ी कार्यवाही। ARTO अशोक कुमार

Global times 7 news network

-औरैया जनपद में आरटीओ विभाग में किस तरह गाड़ियों की इंट्री का खेल सामने आया।वही अब एक सिपाही का ऑडियो भी वायरल हुआ है कि किस तरीके से मोबाइल पर गाड़ी छोड़ने की डील हो रही है और डील न होने पर गाड़ी का चालान भी बाद में कर दिया जाता है। जहा आडियो में दिवान जी खुलेआम मोबाइल से 40 हजार से ऊपर की डील की बात करते नज़र आ रहे है साथ ही मेडम के न मानने की बात भी कह रहा है।वही इस मामले को लेकर ट्रांसपोर्टर विकास गुप्ता ने बताया कि यहां की आरटीओ साहिबा हर महीने गाड़ियों से 5000 रुपए तक कि इंट्री लेती है और गाड़ी पकड़े जाने पर मोटी रकम लेकर गाड़ी छोड़ी जाती है। जबकि आरटीओ रिहाना बानो के साथ चल रहे सिपाही ब्रजेन्द्र यादव गाड़ियों की डील करते है। हालात जबकि Global times7 इस वीडियो वायरल की पुष्टि नहीं करता।

वीओ– उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार भले ही भ्रष्टाचार को रोकने की कवायद कर रही हो लेकिन जिले के अधिकारी शायद इन बातों को दरकिनार करते नजर आ रहे हैं और यही कारण हैं औरैया जिले का आरटीओ विभाग के अधिकारी से लेकर सिपाही किस तरीके से सरकार को लाखों राजस्व का चूना लगाते नजर आ रहे हैं।

औरैया आरटीओ विभाग के सिपाही का एक ऑडियो वायरल हो रहा है ऑडियो वायरल होने से विभाग में हड़कम मच गया जिसके बाद आरटीओ विभाग के ARTO प्रशासन ने ऑडियो को संज्ञान लेते हुए बताया कि यह ऑडियो ब्रजेन्द्र सिपाही का लग रहा है जिसकी जांच भी की जा रही है जल्द ही इस कि जांच पूरी कर कार्यवाही की जाएगी। वही ऑडियो की अगर बात की जाए तो ऑडियो में पीटीओ रियाना बानो का सिपाही बताया जा रहा है जहा यह सिपाही फोन पर किसी दलाल से गाड़ी छोड़ने की डील कर रहा है और दूसरी तरफ दलाल 40 हजार रुपए लेकर गाड़ी छोड़ने की बात कह रहा है और अपना हिस्सा भी निकलने को कहता नज़र आ रहा और मेडम के न मानने पर की बात कहता सुनाई दे रहा है।

वायरल ऑडियो


इस पूरे मामले को लेकर एक ट्रांसपोर्टर विकास गुप्ता ने आरटीओ विभाग के अधिकारियों का चल रहा खेल को बताया कि किस तरीके से रिहाना बानो महीने की इंट्री लेती है 4 से 5000 तक ओर गाड़ी को भी पकड़ती है जब डील नही होती तो उस का चालान भी कर देती है। रेहाना बानो एक घूसखोर अधिकारी है इसके खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए

बेहराल इस पूरे मामले को लेकर ARTO अशोक कुमार ने बताया कि यह ऑडियो मेरे ही विभाग के सिपाही का लग रहा है और इस ऑडियो में जिस की आवाज है वह भी ब्रजेन्द्र यादव का लग रहा है इस कि जाँच कर के जल्द कार्यवाही की जाएगी

बाइट- Arto प्रशासन अशोक कुमार सिंह

Global Times 7

Related Articles

Back to top button