उत्तर प्रदेश

षड्यंत्रपूर्वक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 23 जून 2025*
*#बिधूना,औरैया।*  पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बिधूना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। षड्यंत्रपूर्वक दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल भी बरामद की गई।
     अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी बिधूना पृथुयशश्य पुनीत मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। करीब 11:50 बजे अभियुक्त श्याम शाक्य के हरचन्दापुर पुलिया स्थित क्लीनिक ‘श्री खाटूश्याम क्लीनिक’ से दोनों अभियुक्तों को दबोचा गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में पहला नेम सिंह उर्फ श्याम शाक्य उर्फ श्यामू पुत्र राकेश निवासी नगला बसावन, थाना भरथना, जनपद इटावा (उम्र लगभग 24 वर्ष) एवं दूसरा अंकित पुत्र राजेश निवासी करमूपुर, थाना एरवाकटरा, जनपद औरैया (उम्र लगभग 19 वर्ष) शामिल हैं। दोनों के विरुद्ध थाना बिधूना में मुकदमा संख्या 247/2025, धारा 64 (1)/87/61(2) बीएनएस दर्ज है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान, कांस्टेबल विजय पाल तथा कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह शामिल रहे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के पश्चात न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button