उत्तर प्रदेश

हाईमास्क लाइट ख़राब,छाया अंधेरा


*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव।*

कस्बा कंचौसी के बाईपास तिराहे और ढिकियापुर रोड पर राज्य सभा सांसद गीता शाक्य और बिधूना विधायका रेखा वर्मा की निधि से लगाई गई हाईमास्क लाइट और मिनी àr लाइट खराब होने से रात को इलाके में अंधेरा छाया हुआ है।जिससे कस्बा वासियों को काफी असुविधा उठानी पड़ रही हैं।

एक माह पूर्व कस्बा कंचौसी के बाईपास तिराहे पर राज्य सभा सांसद गीता शाक्य के कोटे से हाई मॉस्क लाइट लगाई गई जो कुछ समय सही चली ओर खराब हो गई ।उधर ढिकियापुर रोड पर जोगी डेरा के सामने विधूना विधान सभा क्षेत्र की विधायक रेखा वर्मा के कोटे से मिनी हाइमास्क लाइट लगाई गई थी।वह लाइट भी महीने भर से खराब पड़ी है।जिसकी मरम्मत न होने से  रात के अंधेरे में लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही हैं।कस्बा के चतुर सिंह पाल,बलराम सिंह यादव, नंदू शर्मा,गोपाल गुप्ता, अशोक राठौर,वीरेंद्र सिंह यादव, धर्मेन्द्र यादव, सूरज नाथ सपेरा आदि ने बाईपास तिराहे और
ढिकियापुर रोड की लाइट को सही करवाने की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button