सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस अपर जिलाधिकारी वित्त / राजस्व की अध्यक्षता में हुआ आयोजित

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
20 जनवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात, शासन की अतिमहत्वाकांक्षी योजना जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु शासन द्वारा संचालित सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस का आयोजन आज मैंथा तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त / राजस्व के. एन. गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पादित किया गया | आज आयोजित हुए समाधान दिवस में पूर्ति निरीक्षक मैंथा से सम्बन्धित कुल 05 शिकायतें, राजस्व विभाग तहसील मैंथा से कुल 12 शिकायतें, खण्ड विकास अधिकारी मैंथा की कुल 06 शिकायतें, प्रभारी निरीक्षक थाना शिवली तथा रुरा से सम्बन्धित 01+01 शिकायत, नगर पंचायत शिवली से सम्बन्धित 01 शिकायत तथा विद्युत विभाग शिवली से सम्बन्धित कुल 02 शिकायतें मिलाकर कुल 28 शिकायतें दर्ज की गयीं, मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका, सभी शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर दिया गया है |