उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा के अपूर्ण आवेदन 10 नवंबर तक करें पूर्ण

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया 03 नवम्बर,2022- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य सौरव सक्सेना ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में ऑनलाइन वेबसाइट पर किए गये आवेदनों में यदि कोई आवेदन अपूर्ण है तो संबंधित आवेदक इन्हें दिनांक 10 नवंबर, 2022 तक पूर्ण कर लें ताकि आवेदक को योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि जिन आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ दस्तावेज जिसमें फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, शपथ पत्र, खतौनी, ड्राइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाण, बैंक पास बुक आदि अपलोड नहीं किया गया है, साथ ही जिन आवेदकों के द्वारा 20 लाख रुपए से अधिक लागत वाली परियोजना में आवेदन किया गया है उनके द्वारा कम से कम 25 प्रतिशत बैंक ऋण स्वीकृति पत्र अनिवार्य रूप से 10 नवंबर तक कार्यालय में जमा करा दें। अपूर्ण आवेदन पत्र वापस किए जा रहे हैं। अतः अपूर्ण अभिलेख पूर्ण करें अन्यथा की दशा में आवेदन पत्र को चयन के लिए प्रस्तावित किया जाना संभव नहीं हो सकेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button