उत्तर प्रदेशलखनऊ

एसपी की मौजूदगी में पुलिस जवानों ने किया बलवा ड्रिल अभ्यास

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
17 जनवरी 2024

#औरैया।

नुमाइश मैदान औरैया में आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक चारु निगम की मौजूदगी में बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। प्रतिसार निरीक्षक द्वारा बलवा या दंगा होने के दौरान पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई को अलग-अलग टीमें बना कर अभ्यास कराया गया। जिसमें पुलिस पार्टी, एलआईयू पार्टी, सिविल पुलिस पार्टी, फायरब्रिगेड पार्टी, लाठी पार्टी, चिकित्सा पार्टी व रिजर्व पार्टी आदि के रूप में पुलिस कर्मियों को अभ्यास कराते हुए उग्र भीड़ को तितर-बितर तथा उनकी जनशक्ति को विभाजित करने के लिए एंटी राइट गन, प्लासटिक प्लेट्स, चिलि बम व टियर गैस गन का प्रयोग करने का प्रदर्शन किया गया।

पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दंगाइयों को कंट्रोल करने का प्रशिक्षण दिया गया, इस मौके पर समस्त क्षेत्राधिकारी, सीएफओ, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन औरैया सहित समस्त थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधि0/कर्ण मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button