उत्तर प्रदेशलखनऊ

गांवों के उपेक्षित पंचायत वार्ड सदस्यों के पक्ष में अब आकर्षित होने लगे विपक्षी दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता

:- आगामी दो जनवरी को सपा राष्टीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भी समक्ष रखेगें यह गम्भीर मुद्दा,विषयों पर हो सकेगी विस्तृत चर्चा – शुभम यादव

आलोक मिश्रा
ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
कानपुर/ लखनऊ ।
“ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों का छिन रहा है हक और राजनीतिक दलों से भी हो रहे हैं उपेक्षित” नामक शीर्षक से ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क ” में प्रसारित हुई खबर से ध्यान आकर्षित होकर गांवों के ग्राम पंचायत सदस्यों की पीडा को समझने का प्रयास अब विपक्षी दलों के भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुध लेकर पार्टी हाईकमान समक्ष तक भी समस्या रखने की बात कह रहे हैं ।


सपा कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ व राष्टीय यादव महासभा प्रदेश अध्यक्ष शुभम यादव द्वारा रिपोर्ट संकलन कर्ता आलोक मिश्रा की खबर को ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क के माध्यम से पढकर अत्यधिक रूबरू हुये, उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि जिनकी पीडा कोई नहीं सुनने वाला है, वहां मा राष्टीय अध्यक्ष जी अखिलेश यादव नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी टीम व कार्यकर्ता उनकी पीडाओं को समझने का प्रयास करती है । शुभम यादव ने कहा कि हम आगामी 2 जनवरी को सपा राष्टीय अध्यक्ष जी से मुलाकात करते हुये उत्तर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों की इस गम्भीर समस्याओं के साथ गम्भीर मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करेंगे व उन्हें पूरी तरह इन धरातलीय विषयों से भी अवगत कराने का प्रयास करेंगे । जिससे कि प्रदेश की ग्राम पचायतों में अपने हक व राजनैतिक पार्टियों से उपेक्षित ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य भी अपने आपको भी गौरवांतित महसूस कर सके। हमारी टीम सदैव उनके हर दुख सुख के साथ खडी है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button