दिल्ली जा रहा युवक संदिग्ध परिस्थितियों में रेल से गिरा

मृत अवस्था में रेलवे लाइन के किनारे पाया गया 22 वर्षीय युवक
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
31 मई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, बिहार से दिल्ली जा रहे एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मैंथा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के भेजा गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार हावड़ा दिल्ली रेलवे लाइन के अप मार्ग पर खम्भा नं० 1048/19-21 के पास एक अज्ञात शव के पड़े होने की जानकारी स्टेशन मास्टर मैंथा द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके आधार पर मैंथा चौकी प्रभारी राकेश बहादुर सिंह अपने सहयोगी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की बारीकी से जांच की | मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास में मिले आधार कार्ड तथा मोबाइल से उसकी पहचान 4 बी मायागंज बरारी, जिला भागलपुर बिहार निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद नौशाद पुत्र मोहम्मद वशीर के रूप में हुई, मृतक के भाई मोहम्मद उस्मान जो वर्तमान में नयी दिल्ली में रह रहे हैं को इस घटना की सूचना भेज दी गई है |ऐसी जानकारी मिली है कि मृतक अपने घर से ट्रेन द्वारा दिल्ली जा रहा था तभी रास्ते में यह घटना हो गई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अग्रिम कार्यवाही के लिए परिजनों के आने की प्रतीक्षा की जा रही है |