उत्तर प्रदेशलखनऊ
श्री आनंदेश्वरधाम मंदिर परिसर मे तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर भंडारे का आयोजन

कार्यक्रम आयोजक रामबाबू गुप्ता वराजू
गुप्ता एलआईसी ने किया
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के धानी खेड़ा स्थित पुरानी बाजार श्रीआनंदेश्वरधाम मंदिर में तुलसी पूजन दिवस विधि विधान से आयोजित किया गया तथा मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया गया इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक रामबाबू गुप्ता राजू गुप्ता एल आई सी राजेश गुप्ता शालू गुप्ता आशीष सिंह शिव प्रताप सोनी हरिओम लव कुश गुप्ता हरिशंकर सोनी विष्णु गुप्ता गुड्डू चौरसिया सुशील गुप्ता राजाराम गुप्ता रामकृष्ण गुप्ता रामनारायण गुप्ता सहित सैकड़ो लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।।