असलहा फैक्ट्री में मिली देशी रिवाल्वर और दर्जनों तमंचे

Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network fatehpur, Lucknow Uttar Pradesh
एंकर- फतेहपुर में ललौली थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मिलकर एक असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है, पुलिस ने मौके से एक देसी रिवाल्वर समेत दर्जनों तमंचे और असलहा बनाने का भारी मात्रा में सामान बरामद किया है, वाहन चेकिंग के दौरान ललौली पुलिस को सिधाव गांव के पास एक शातिर अभियुक्त बाइक से मिला था, अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध तरीके से तमंचे बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है।
पकड़ा गया अभियुक्त का नाम मन्ना है जोकि कल्याणपुर थाने से भी पहले असलहा फैक्ट्री के संचालन के मामले में जेल जा चुका है, पुलिस ने अभियुक्त के साथ सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह काफी दिनों से इस काम में लगा हुआ है, पुलिस ने मौके से एक रिवाल्वर, छह 315 बोर के तमंचे, और छह 312 बोर के तमंचे, कारतूस कुछ अर्धनिर्मित तमंचे, नाल, भट्टी, हथौड़ी समेत भारी मात्रा में उपकरण बरामद किया है।






