उत्तर प्रदेशलखनऊ

लगजरी आदतों ने बनाया चोर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

• थाना पुलिस टीम व स्पेशल (स्वाट) टीम द्वारा संयुक्तरुप से कार्यवाही करते हुए जनपद कानपुर देहात के विभिन्न थाना क्षेत्रों व कानपुर कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में क्रेटा कार का इस्तेमाल कर चोरी की घटना कारित करने वाले 03 अपराधियों को मय क्रेटा कार व दो लाख तीस हजार पाँच सौ रुपये(2,30,500/-) नगदी व अनेको स्थानों से चोरी किये गये पान मसाला, सिगरेट आदि कुल करीब 12 बोरी के साथ किया गया गिरफ्तार ।

•अभियुक्तगण पर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर श्री आलोक कुमार सिंह व श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर श्री प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व जागते रहो अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के कुशल नेतृत्व में अकबरपुर पुलिस टीम व एसओजी टीम के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए, दिनांक 20/21.11.2023 की रात्रि में गौरियापुर चौराहे के पास एक परचून की दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखा पान मसाला व 95000/- रुपये चोरी कर कुछ अज्ञात लड़के अपनी क्रेटा कार से भाग गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना अकबरपुर पर मुकदमा वादी श्री इन्द्रपाल पुत्र मोजीलाल नि0 मठपुरवा थाना अकबरपुर कानपुर देहात द्वारा मु0अ0सं0 497 /23 धारा 380 भा0द0वि0 विरुद्ध अज्ञात अभियुक्तगण थाना स्थानीय पर पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की घटना को गम्भीरता से लेते हुए आज रात्रि में चैकिंग अभियान के दौरान प्र0नि0 सतीश कुमार सिंह व हमाराहीयान व एसओजी टीम द्वारा बलिहारा मोड़ के पास से क्रेटा कार न0 UP78EA3811 से 02 नफर अभियुक्त 1) जितेन्द्र शंखवार उर्फ अंकित पुत्र श्री चन्द्रभान नि0 ग्राम जलालपुर नागिन थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 20 वर्ष (2) शशिकान्त पंडित पुत्र जयप्रकाश नि0 सरखेडा थाना गिरसराय जनपद झाँसी वर्तमान पता प्राईमरी स्कूल के पास जैनपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात उम्र करीब 19 वर्ष को मय चोरी के माल व चोरी का सामान खरीदने वाले एक अभियुक्त अजय साहू पुत्र बच्चन लाल उम्र 33 वर्ष निवासी कस्बा पुखरायां थाना भोगनीपुर कानपुर देहात को पुखराया से मय माल के गिरफ्तार किया गया तथा दो नफर अभियुक्त मौके से फरार हो गये। पकडे गये अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान पान मसाला, सिगरेट आदि कुल करीब 12 बोरी मय दो लाख तीस हजार पाँच सौ रुपये(2,30,500/-) नगदी के बरामद हुआ। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण ने पूँछनें पर बताया कि हम पांच लोगो का एक गैंग है जिनमें विकास उर्फ अद्दू पुत्र राजबहादुर,धीरज उर्फ सुशील पुत्र शिवनाथ, शशिकान्त पंडित पुत्र जय प्रकाश , अजय साहू पुत्र बच्चन लाल उम्र 33 वर्ष निवासी कस्बा पुखरायां थाना भोगनीपुर कानपुर देहात और जितेन्द्र शंखवार उर्फ अंकित हैं। हम लोग मिल कर चोरियाँ करते है और चोरी का माल अजय साहू को बेच देते थे। चोरी में जो सोना चाँदी मिलता था। उसे विकास उर्फ अद्दू कही बेचने जाता था। जो पैसा मिलता था उसे हम लोग आपस में बांट लेते थे। अन्य चोरियों के सम्बन्ध में बताया कि अकबरपुर में गौरियापुर चौराहे के पास से एक परचून की दुकान से दिनांक 20/21.11.2023 की रात्रि में चोरी किया था। इस सामान को हमने छिपा रखा था। जिसको आज बेचने जा रहे थे जो पकडे गये, इसके अलावा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण ने अन्य चोरियों की घटना कारित करने का भी जुर्म इकबाल किया है अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तगणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
(1) जितेन्द्र शंखवार उर्फ अंकित पुत्र श्री चन्द्रभान नि0 ग्राम जलालपुर नागिन थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 20 वर्ष
(2) शशिकान्त पंडित पुत्र जयप्रकाश नि0 सरखेडा थाना गिरसराय जनपद झाँसी वर्तमान पता प्राईमरी स्कूल के पास जैनपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात उम्र करीब 19 वर्ष
(3) अजय साहू पुत्र बच्चन लाल उम्र 33 वर्ष निवासी कस्बा पुखरायां थाना भोगनीपुर कानपुर देहात

आपराधिक इतिहास अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ अंकित उपरोक्त –
मु0अ0स0 497/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 421/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 92/23 धारा 379/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी भादवि0 थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0सं0 106/23 धारा 457/380/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी भादवि0 थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 169/23 धारा 457/380/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी भादवि0 थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 415/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी भादवि0 थाना रूरा जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 90/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 509/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना घाटमपुर कानपुर नगर
मु0अ0स0 185/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 423/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात

आपराधिक इतिहास अभियुक्त शशिकान्त जोशी उर्फ शशिकान्त पंडित उपरोक्त –
मु0अ0स0 497/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 421/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 92/23 धारा 379/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी भादवि0 थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0सं0 106/23 धारा 457/380/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी भादवि0 थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 169/23 धारा 457/380/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी भादवि0 थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 415/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी भादवि0 थाना रूरा जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 90/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 509/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना घाटमपुर कानपुर नगर
मु0अ0स0 185/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 423/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अजय साहू उपरोक्त –
मु0अ0स0 497/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 421/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 92/23 धारा 379/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी भादवि0 थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0सं0 106/23 धारा 457/380/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी भादवि0 थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 169/23 धारा 457/380/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी भादवि0 थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 415/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी भादवि0 थाना रूरा जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 90/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 509/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना घाटमपुर कानपुर नगर
मु0अ0स0 185/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात
मु0अ0स0 423/23 धारा 380/457/411/413/414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात

बरामदगी –
7 झाल SNK गुटका 2 झाल केसर गुटका , 2 बोरी गुटका केसर, 4 झाल केसर तम्बाकू मसाला , 2 बोरी केसर तम्बाकू मसाला, 1 बोरी राजश्री मसाला, 3 बोरी SNK तम्बाकू मसाला, 2 बोरी कमला पसन्द मसाला, 1 गत्ता पहलवान बीडी, 62 डिब्बी सिगरेट ब्राण्ड TOTAL , 19 डिब्बी सिगरेट मूमेन्ट ब्राण्ड, 17 डिब्बी कैप्सटन ब्राण्ड सिगरेट, 3 डिब्बी सिगरेट ब्राण्ड गरम गोदाम,03 डिब्बी सिगरेट ब्राण्ड विल्स, 01 डिब्बा रजनीगंधा , 02 अदद सरिया नुकीला ,1 अदद पिलास, 1 अदद पंखा, 01 अदद माइक जिस पर INDIA LIVE FAST NEWS लिखा है, 01 अदद ID कार्ड पत्रकार नाम जितेन्द्र कुमार INDIA LIVE FAST NEWS ,01 अदद पासबुक बड़ौदा यूपी बैंक खाता सं0 52020100008262 खाता धारक रामबाबू कटियार, 01 अदद आधार कार्ड न0 6843 3514 1423 जिस पर रामबाबू कटियार पुत्र देवीदयाल नि0 मुंगीशापुर थाना डेरापुर, 2 अदद मोबाइल vivoY29 रंग काला लाल, vivo T2X रंग गोल्डन व 2,30,500/- रूपये, व मय क्रेटा कार न0 UP78EA3811
पुलिस टीम का विवरण-
प्र0नि0 सतीश कुमार सिंह थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
उ0नि0 गजेन्द्र पाल सिंह थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
उ0नि0 प्रभाकर यादव चौकी प्रभारी बारा थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
हे0का0 371 विश्वप्रताप सिंह थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
का0 258 रबिन्द्र सिंह थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
का0 1052 अमित कुमार थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम-
उ0नि0 श्री भारत कुमार व अन्य हमराही

Global Times 7

Related Articles

Back to top button