पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मारपीट कर किया गंभीर घायल

मारपीट करने से युवक का कान फटा सिर में आई चोटें, कान में लगे टांके
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 19 अगस्त 2025* *#औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लुहियापुर में मंगलवार की सुबह गांव के ही नामजद लोगों ने एक युवक को उसके घर के दरवाजे पर पहुंचकर रंजिस को लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। गलियों का विरोध करने पर उन लोगों ने युवक को लाठी- डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान युवक का एक कान फट गया, जबकि उसके सिर में काफी चोटें आई हैं। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है।पुलिस ने घायल युवक को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए स्थानीय जिला अस्पताल भेज दिया। .सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लुहियापुर निवासी शिवेंद्र सिंह ने सदर कोतवाली में दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि आज मंगलवार की सुबह करीब 8:30 बजे वह अपने घर के बाहर दरवाजे पर था। उसी समय गांव के ही नामजद लोग आ गयें, और गाली-गलौज करने लगे। उसने जब गालियां देने का विरोध किया,उसी समय विपक्षीगणों छुन्ना पुत्र स्व० रामबाबू एवं उसके पुत्र सौरभ,राहुल एवं विमला पत्नी छुन्ना ने युवक को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट करने से युवक का एक कान फट गया। अन्य ग्रामीणों को आते देख विपक्षीगण चलें गयें। पीड़ित युवक ने कोतवाली पहुंचकर मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की प्राथमिक दर्जकर घायल युवक को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया जहां पर उसके कान में टांके आए हैं। युवक के कान में टांके आए हैं। युवक शिवेंद्र ने बताया कि मारपीट करने वाले विपक्षीगण शराब के नशे में थें।