उत्तर प्रदेशलखनऊ

आवारा पशु के मारने से हुई बूढ़े किसान की मौत

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क रिपोर्ट संजीव भदौरिया

बकेवर इटावा । इकदिल थाना क्षेत्र के गांव बुआपुर दिनारपुर में खेतों की फसल की रखवाली कर रहे 80 बर्षीय किसान पर एक आवारा गौवंश ने हमला कर दिया जिसके चलते किसान गम्भीर‌ रुप से घायल हो गया था घायल किसान को स्वजन उपचार हेतु अस्पताल ले गये थे जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी थी।थाना इकदिल क्षेत्र के गांव बुआपुर दिनारपुर तहसील भरथना में करण सिंह पुत्र रामसहाय उम्र लगभग 80 किसान को रविवार की दोपहर साड़़ ने घायल कर दिया था। उक्त किसान की उपचार के मौत हो गयी थी।,,,,,,
वहीं उक्त घटना की सूचना मिलने पर तत्काल तहसीलदार भरथना अशोक कुमार व नयाब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलक्षेष्ठ मृत्यु का सही कारण जानने के लिऐ शव को पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा गया। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही का आश्वासन मृतक किसान के स्वजनों को दे दिया ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button