उत्तर प्रदेशलखनऊ

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की गलत इलाज करने से मौत की जांच पूरी हुई अब कार्यवाही होगी !

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
26 मई 2023

औरैया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ती विनय कुमारी की मौत गलत इलाज करने से 4 फरवरी 20 23 में हो गई थी जिसकी शिकायत डीएम एसपी थानाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री पोर्टल माननीया अनुपमा सिंह केंद्रीय भंडारण निगम निदेशक भारत सरकारतथा भाजपा नेताओं से की गई थी। इस संबंध में बुंदेलखंड प्रभारी भारतीय जनता पार्टी के मनोज राजपूत ने सीएमओ से बात कर कार्रवाई करने को कहा थाअभी तक कार्यवाही ना होने के कारण जनप्रतिनिधियों पत्रकारों ने सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव से दोबारावार्ता की वार्ता में सीएमओ ने बताया जांच पूरी हो चुकी है।
विनय कुमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को उनके पति अजय कुमार उर्फ अनिल राजपूत जिला मीडिया प्रभारी भाजपा जालौन चौराहे के पास ईशा वाटिका के बगल में वैष्णवीमेडिकल स्टोर ले गए वहां के संचालक डॉ अभिलाख सिंह उनके पुत्र लवी ने प्राथमिक उपचार किया इसके बाद मरीज की हालत बिगड़ने पर अनादि हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां उनका लड़का काम देखता है पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशलेंद्र राजपूत वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पत्रकारों ने विस्तार पूर्वक जानकारी ली सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया प्रथम दृष्टया ईशा वाटिका के बगल में वैष्णवी मेडिकल स्टोर संचालन करने वाला डॉक्टर अभिलाख और उनका पुत्र है। इन पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया विस्तृतसूत्रों से जानकारी मिली है कि अभिलाख और उनका पुत्र अनादि हॉस्पिटल में मरीजों को भेजता है, जहां उसे कमीशन के तौर पर रुपए वापस मिलते है। एसपी व थानाध्यक्ष का कहना है जब तक सीएमओ की रिपोर्ट नहीं आ जाएगी तब तक कोई कार्यवाही ना होगी। स्वर्गीय विनय कुमार पत्नी अनिल राजपूत पत्रकार जिला मीडिया प्रभारी भाजपा ने बताया अब गलत इलाज करने वालों पर कार्यवाही होने की उम्मीद जगी है। सीएमओ की जांच पूरी हो चुकी है। एक-दो दिन में पत्र संबंधित अधिकारियों को पास भेज दिए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक से मांग की है ऐसे धन लालचियों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिससे ऐसी पुनरावृत्ति ना हो सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button