सरकारी अस्पताल भगवंत नगर में डॉ राजकिशोर द्वारामरीजों का समय से निस्तारण

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
तहसील बीघापुर के अंतर्गत कस्बा भगवंतनगर स्थित सरकारी अस्पताल में डॉ राजकिशोरजी जो अपना दिन और रात में समय देकर मरीजो की समस्याओं के निस्तारण कर रहे है। कुछेक महीने से यहां आए है और निरंतर सेवा में अपना समय दे रहे है और ये ही नही देर रात कोई समस्या पर बात करे या संबंधित बात करे हल होगा।आदि,,, काफी समय से ये नगर का अस्पताल वीरान था लेकिन वो सेवा करने में पीछे नही है।
जबकि पूर्व में उचगाव में रहे है। आप अपनी स्वास्थ्य समस्या हेतु संपर्क करे और जाकर मिले
ये है जंगल सा वीरान डॉक्टर साहब के रहने का स्थान। सरकार या जिले के स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है कि किस तरह विभाग के लोग रह रहे है जो आज तक नही दिखा।स्वयं बीमार हो अस्पताल का स्थल कैसे हो इलाज।इसलिए नही रहते यहां कोई डॉक्टर लेकिन सेवा एक भाव है को लेकर राजकिशोर जी हर मुश्किल में शामिल है।