उत्तर प्रदेशलखनऊ
कमलेश अवस्थी बने भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
01 दिसंबर 2023
#औरैया।
दिबियापुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश अवस्थी को जिला संगठन ने विश्वास जताते हुए पंचायत प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनीत किया है। जैसे ही जिला संयोजक बनाए जाने की खबर उनके समर्थकों को लगी उन्हें बधाई देने वालों का तांता उनके आवास पर लग गया। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, जिला प्रभारी आनंद सिंह, पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता, दिबियापुर मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह, राहुल गुप्ता,सोनू सोनी, कार्तिक गुप्ता आदि लोगों ने फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कमलेश अवस्थी ने बताया कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वह खरा उतरेंगे।