जिले में तीसरे दिन हुई मां चंद्रघंटा की आराधना

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
24 मार्च 2023
#औरैया।
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को तीसरे दिन औरैया के अलावा श्रद्धालु भक्तगणों ने जनपद के विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीणांचलों में अपने घरों पर नवरात्रि दुर्गा के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की घरों व मंदिरों पर आराधना की। शहर की यमुना रोड दुर्गम बीहड़ में स्थित मां मंगला काली के दरबार में श्रद्धालु भक्तगणों ने जहां पर धूप, दीप, अगरबत्ती, पान, मिष्ठान व फल आदि चढ़ाकर आराधना के साथ मन्नतें मागी। तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगणों ने व्रत रखा जो नौमी तिथि तक चलेगा।
चैत्र नवरात्रि के तृतीय दिन शुक्रवार को पढीन दरवाजा स्थित बड़ी माता मंदिर पर श्रद्धालु भक्तगणों की बड़ी भीड़ रही। इसके अलावा जिले के दुर्गम बीहड़ में स्थित मां मंगला काली के दरबार में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष पहुंचे, जहां पर उन्होंने देवी दरबार में मत्था टेका। इसके साथ ही मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की आराधना की, इसी तरह से शहर के मोहाल बनारसी दास महामाया काली मैया, महावीर गंज काली माता, नरायनपुर स्थिति गमा देवी व एवं संतोषी माता, पढीन दरवाजा स्थित शीतला माता एवं राम जानकी मंदिर व विंध्यवासिनी मंदिर आदि पर भी श्रद्धालु भक्तगणों ने पूजन सामग्री के साथ पूजा की है। तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में माता-बहनों एवं पुरुषों व युवाओ ने व्रत रखा। इसी तरह कन्हों में शारदा माता मंदिर, बिधूना में दुर्गा मंदिर के साथ ही कस्बा दिबियापुर, सहायल, कंचौसी, सहार, बेला, याकूबपुर, एरवाकटरा कुदरकोट, नेविलगंज, अछल्दा, फफूंँद, अटसू, अजीतमल, बाबरपुर, मुरादगंज, अयाना आदि के अलावा ग्रामीणांचलों में भी चैत्र नव रात्रि से संबंधित समाचार प्राप्त हुए हैं। आपको बताते चलें कि नवदुर्गा को लेकर शहर देवी जागरण हो रहा है। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।