टप्पेबाजो नए ज्वेलर्स की कार से बैग पार किया

_ करीब ढाई लाख रुपए के जेवर ले उड़े
पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पास हुई वारदात
5 नवंबर
अवध दीक्षित मुख्य न्यूज एडीटर जीटी 7 न्यूज
कानपुर परिक्षेत्र (कानपुर)। जिले के कस्बा घाटमपुर स्थित कानपुर रोड पर भीड़भाड़ वाले इलाके में दो टप्पेबाजो ने एक ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया। घटना शनिवार शाम हुई। जिसमें टप्पेबाजों ने ज्वेलर्स को अपने जाल में फंसाकर करीब ढाई लाख रुपए का माल पार कर दिया।
कस्बा घाटमपुर निवासी नौशाद अहमद की कानपुर रोड पर स्थित मंडी समिति के पास शमा ज्वेलर्स के नाम से सराफा की दुकान है। शनिवार की शाम नौसाद दुकान बंद करने के बाद कार से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह मंडी समिति गेट से थोड़ा आगे पहुंचा। तो जाम लगा था। तभी जाम में कार खड़ी की। इसी दौरान वहां दो युवक आए और कहा कि आपकी गाड़ी का तेल बह रहा है।
युवको की बातों में आकर नौशाद अहमद कार से नीचे उतर गया। इसी दौरान युवकों ने सीट पर रखा ज्वेलरी का बैग पार कर दिया। नौशाद ने बताया कि बैग में सोने-चांदी के जेवरात के अलावा बिक्री का कुछ पैसा भी था। बताया कि करीब ढाई लाख रुपए की टप्पेबाजी हुई है।
बता दें कि घटना घाटमपुर मंडी गेट के सामने स्थित एके मोटर्स के पास हुई है यहां से पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय व कस्बा चौकी मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। घटना की सूचना थाने में दी गई है। देर शाम पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी।
फोटो- घटना की जानकारी देता सर्राफ