उत्तर प्रदेशलखनऊ

फफूंँद नगर पंचायत ने चलाया अतिक्रमण अभियान !

दुकानदारों में डर की बजह मचा रहा हड़कंप

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
30 नवंबर 2023

#फफूंँद,औरैया।

गुरुवार को फफूंँद नगर पंचायत ने चलाया अतिक्रमण अभियान जिससे दुकानदारो में मचा रहा हड़कंप डर की बजह से अफरातफरी मची रही दुकानदार लोगों ने दुकान के सामने डाल रखे थे ब्रेच, तख्त,और तिरपाल जिससे वाहन चालकों व पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं गुरुवार को इस अतिक्रमण की खबर को बड़ी ही प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिससे नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विनय कुमालर शुक्ला ने संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को पुलिस फोर्स को साथ लेकर अवैध रूप से अतिक्रमण फैलाएं दुकानदारों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही भी की गई।तथा ब्रेंच,व तख्त को जब्त किया गया।तथा सख्त हिदायत भी दी गई। जिससे आगे चलकर यह लोग अतिक्रमण न फैला सके। इस अतिक्रमण अभियान में नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी विनय शुक्ला, लिपिक रिजवान कुरैशी, अवनीश कुमार, मुनव्वर खां,तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व थाना प्रभारी सुरेश चंद्र मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button