दलित नाबालिग किशोरी को जेवर नगदी सहित युवक लेकर फरार, पीड़िता की मां दी तहरीर

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
कमलेश कुमार
बिलग्राम ,हरदोई।तहसील क्षेत्र में दलित नाबालिग किशोरी को गांव का युवक बहला-फुसलाकर जेवर नगदी सहित लेकर फरार हो गया।घटना की जानकारी देने गई पीड़िता की मां को युवक के परिवार के लोगों ने गाली गलौज करते हुए जानमाल की धमकी दी है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
आपको बताते चलें सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को गांव के ही रहने वाले रामवीर पुत्र राम किशोर बहला-फुसलाकर भगा ले गया है और उसकी मां का जेवर व 20000 की नकदी भी लेकर गया है। पीड़िता की मां जब उसके परिवार के लोगों पर अपनी पुत्री की जानकारी ले ले गई तो उसके परिवार के ही रहने वाले ताऊ सुरेश व राजेश गाली गलौज कर मारपीट पर आमादा हो गए। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष राजदेव मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।