उत्तर प्रदेश
मकर संक्रांति पर्व पर हुआ नवीन शाखा संघ का कार्यक्रम

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद।
14 जनवरी 2024
#फफूंद,औरैया।
रविवार को नगर फफूंद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नवीन शाखा शिव शक्ति शाखा में मकरसंक्रांति का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाग्यनगर खंड और जिले के अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिसमें खंड के संघचालक श्रीमान प्रशांत, खंड के कार्यवाह भोलेजी, खंड के व्यवस्था प्रमुख श्रीमान वीरेंद्र जी,जिला सह बौद्धिक प्रमुख श्रीमान हरिओम, जिला घुमंतू प्रमुख राजीव, विभाग सह संपर्क प्रमुख आदरणीय अखिलेश कटियार, मुख्य शिक्षक उत्सुक, राजेंद्र, सुरेश अवस्थी, रामनरेश सविता के साथ आदि लोग मौजूद रहे।