आज जनपद कानपुर देहात के माती आएंगे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के नेताओं का कार्यकर्ताओं ने उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगाई अपनी पूरी ताकत
माती मुख्यालय के परिसर में स्थित चुनावी सभा वाले मैदान से ही अखिलेश यादव करेंगे संबोधित
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात.
संविधान बचाओ देश बचाओ रैली का समाजवादी पार्टी के द्वारा आज संपन्न होगा आयोजन उपरोक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे..उपरोक्त रैली की सफलता के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जहां अपनी पूरी ताकत झोंक दीहै. शनिवार को जनपद कानपुर देहात के समाजवादी पार्टी के नेताओं ने दावा किया कि उपरोक्त कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा.उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन के साथ अकबरपुर की धरती से ही सत्ता परिवर्तन का सूत्रपात होगा
समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद राजारामपाल ने उपरोक्त कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा करने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपीहुई है. शनिवार जनपद कानपुर देहात के समाजवादी पार्टी के कार्यालय में उपरोक्त कार्यालय के संबंध में जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व सांसद राजा रामपाल ने कहा कि देश के संविधान को बदलने का प्रयास हो रहा है संविधान के मूल भाव अभिव्यक्ति की आजादी को छीना जा रहा है सरकार के विरोध में बोलने वाले व्यक्ति को किसी न किसी बहाने से जेल भेजा जा रहा है य ई. डी उसके यहां छापामारी करती है धर्मनिरपेक्षता तथा समाजवाद जैसी व्यवस्था को संविधान से हटाने का प्रयास किया जा रहा है.इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीर सेन यादव ने कहा कि जनपद कानपुर देहात में आज आयोजित होने वाली समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखिलेश यादव की जनसभा वर्ष 2024 के लिए देश की सरकार बदलने का आगाज करेगी..वर्तमान सरकार के कार्यकाल में देश तथा उत्तर प्रदेश के लोग महंगाई तथा बेरोजगारी से परेशान है एवं भ्रष्टाचार के चलते जरूरतमंद लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं… शनिवार को इस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी कानपुर देहात के कार्यालय में सपा के जिला अध्यक्ष अरुण यादव उर्फ बबलू, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सागर, सपा नेता नीरज सिंह गौर, पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर, सपा नेता सुरेश सक्सेना एवं रनिया नगर पंचायत की अध्यक्ष के सम्मानित पति राम किशोर दिवाकर आदि मौजूद रहे. सपा के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार यादव उर्फ बबलू ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव माती मुख्यालय परिसर में समाजवादी पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे यहां पार्टी की ओर से मंच को सुसज्जित किया गया है एवं सुरक्षा की दृष्टि से बैरीकेटिंग भी की गई है. सपा नेताओं ने उपरोक्त कार्यक्रम में भारी भीड़ इकट्ठा करने का दावा किया है.