फसल चिकित्सक प्रकृति प्रेमी उद्यान पति बृजेंद्र सिंह उर्फ राजू को इंटीग्रिल विश्वविद्यालय लखनऊ में किया सम्मानित

उन्नतशील खेती को लेकर जागरूक करने वाले किसान का हुआ सम्मान
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के गनेशीखेडा निवासी बृजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजू को उन्नतशील कृषि व किसानों को निःशुल्क मार्गदर्शन देने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा पुरस्कृत किया गया ।गनेशीखेडा निवासी बृजेन्द्र सिंह उर्फ राजू को आसपास के जिलों में प्रगतिशील किसान के रूप में जाना जाता है। इनके पिता उदयवीर सिंह पूर्व मा.वि. में प्रधानाध्यापक रहे है। पिता के मार्गदर्शन में चलने के कारण बृजेन्द्र सिंह ने तीन अलग अलग विषयों से परास्नातक किया । शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात बृजेन्द्र ने कृषि क्षेत्र में विशेष प्राकृतिक खेती करने का अभियान चलाया। जिसके कारण इन्हें उद्यानपति व प्रकृति प्रेमी जाना जाने लगा। चार नवम्बर दिन शनिवार को इंटीग्रिल विश्वविद्यालय लखनऊ के केन्द्रीय प्रेक्षागृह हाल में प्राकृतिक खेती को बढावा देने व किसानो को निःशुल्क मार्गदर्शन देने के परिप्रेक्ष्य में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उपमहानिदेशक डा. आरसी अग्रवाल व निदेशक इंटीग्रिल विश्वविद्यालय डा. हेरिस सिद्दीकी द्वारा अवार्ड आफ एक्सीलेन्स प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त बृजेन्द्र सिंह उन्नतशील कृषि व निःशुल्क पाठशाला हेतु राज्य स्तरीय व जिले स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों से भी सम्मानित हो चुके है। बृजेन्द्र सिंह का कहना है उन्नतिशील कृषि करके किसान अपनी आय के साथ साथ उपज में भी बढोतरी कर सकते है सम्मान समारोह में राजबक्श सिंह पुती सिंह कमल शैलेंद्र कुमार रिंकू दिक्षित सचिन पांडे उग्रपाल मनोहर लाल आदि रहे