उत्तर प्रदेश

कचौसी कानपुर देहात के बाद अब नौगवा औरैया को नगर पंचायत बनाने की तैयारी         

उत्तर प्रदेश

*कचौसी कानपुर देहात के बाद अब नौगवा औरैया को नगर पंचायत बनाने की तैयारी*

 

  वर्तमान मे दो जिलो की सीमा मे बसे कस्बा कंचौसी का आधा हिस्सा नगर पंचायत तो आधा ग्राम पंचायत!

 

*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात/औरैया उप्र, विशेष संवाददाता सुरेश यादव।*

 

  कंचौसी नगर की भौगोलिक स्थित दो जिला कानपुर देहात औरैया दो तहसील डेरापुर बिधूना दो ब्लाक झीझक सहार दो थाना मंगलपुर दिबियापुर दो विधान सभा रसूलाबाद बिधूना एवम एक संसदीय क्षेत्र कन्नौज मे आता है। जहां रेलवे स्टेशन दोनो जनपदो को जोडता है। वही कालेज, बैंक,अस्पताल ,अलग अलग पुलिस चौकी, कार्यरत है। डाक घर औरैया की सीमा मे है, तो चिकित्सालय कानपुर देहात मे कंचौसी देहात की आबादी पिछले सालो मे नगर पंचायत बन गई है जब कि औरैया का हिस्सा अभी गांव है। जिसको देहात मे जोड़कर नगर पंचायत बनाने का प्रयास किया गया। लेकिन यहां की आबादी देहात जिले मे जाने को तैयार नही हुई।यही हाल देहात जिले की जनता का था, जो औरैया मे आने को तैयार नही थी इसलिए पूरी कंचौसी संयुक्त नगर पंचायत नही बन सकी । कंचौसी देहात को नगर पंचायत बनाने का पूरा प्रयास अकबरपुर सासंद देवेन्द्र सिंह भोले व उनके परिवार के लोगो ने किया है। उनके छोटे भाई राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू पहले चेयरमैन भी बने है। जब कि उनके पुत्र आकाश सिह उर्फ ऋषि सहार ब्लाक के ब्लाक प्रमुख है ।

 

   अब उन्ही की पहल से औरैया जिले के हिस्से को नई नगर पंचायत बनाने की रूप रेखा तैयार की जा रही है। जिसका नाम नौगवां नगर पंचायत के नाम से होगा जो न्याय पंचायत भी है, जिसके कंचौसी पुरवा महिपाल मे 4 सौ, के लगभग वोट है। साथ ही ढिकियापुर पंचायत के बडे भाग को जोडता है जिसमे लछियामऊ , सूखमपुर , व मधवापुर, के कुछ हिस्से को जोडा जा सकता है जानकारी मिली है कि नगर पंचायत गठन के लिए सात हजार या उससे अधिक मतदाता ओ की जरूरत होगी। वह नौगवा के अलावा 3 राजस्व गांव उनकी आबादी से संभव होगा। इसके लिए प्रत्यावेदन तैयार कर शीध्र प्रदेश सरकार को भेजा जा रहा है । जिसकी चर्चा कस्बा के साथ गांवों मे भी जोरो पर है।

   इस संबध मे प्रधान नौगवा सर्वेश कुमार ढिकियापुर दिनेश राठौर सूखमपुर सुनील कुमार राठौर का कहना है कि नौगवा नगर पंचायत गठन की चर्चा उन्होने भी सुनी है जो विकास के लिए ठीक कदम है। लेकिन अभी तक उनसे किसी ने कोई सम्पर्क नही किया है न कोई सरकारी पत्र मिला है। पत्र मिलने पर वह पंचायत की जनता के सामने लाएंगे ।उनके अनुसार ही आगे निर्णय लिया जायेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button