बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगा शिक्षा विभाग

परीक्षा केंद्रों की पहली सूची जल्द जारी कर सकता है बोर्ड
ड्यूटी करने वाले शिक्षकों की बोर्ड के पास रहेगी ई-मेल आईडी
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
17 नवंबर 2023
#औरैया।
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की तैयारी में शिक्षा विभाग लगा हुआ है। जल्द ही परीक्षा केंद्रों की पहली सूची जारी की जा सकती है। ड्यूटी करने वाले शिक्षकों की बोर्ड के पास ई-मेल आईडी रहेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा की तैयारी अंतिम दौर में चल रही है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए बोर्ड की ओर से कई कदम उठाये गये हैं। इस बार परीक्षा कक्षों में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों की ई-मेल आईडी बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, ताकि परीक्षा संबंधी जानकारी सीधे तौर पर उन्हें दी जा सके। इसके लिए कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत फरवरी में परीक्षा शुरू हो सकती हैं। इसलिए बोर्ड परीक्षा से जुड़ी अधिकांश तैयारी कर चुका है। परीक्षा केंद्रों के चयन के लिए स्कूल की जांच करके रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। 20 नवंबर के आसपास परीक्षा केंद्रों की पहली सूची जारी कर आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों की जांच कर रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद फाइनल सूची जारी की जाएगी। नकल विभिन्न परीक्षा कराने के लिए इस बार शिक्षकों को नियमों के प्रति अधिक अपडेट करने की कवायत शुरू की गई है। इस बार बोर्ड सीधे निरीक्षकों से जुड़कर उन्हें परीक्षा कराने के संबंध में अपडेट करेगा। इसके लिए ड्यूटी करने वाले शिक्षकों की ईमेल आईडी को लिया जाएगा। कई बार केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से निरीक्षकों को समय से जानकारी ना मिल पाने पर कई गड़बड़ियां हो जाती थी। इससे शिक्षक नियमों की जानकारी न होने की बहानेबाजी भी नहीं कर सकेंगे। जिला इसमें आधारभूत सुविधाओं के साथ अन्य बिंदु शामिल हैं। विद्यालय निरीक्षक श्याम प्रकाश यादव ने बताया कि जनपद की 289 विद्यालयों को परीक्षा केंद्रों के लिए 40 बिंदुओं से जुड़ा हुआ डाटा बोर्ड को भेजा जा चुका है। इसमें आधारभूत सिद्धांत के साथ अन्य बिंदु शामिल हैं। जल्द ही केंद्रों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा शासन स्तर से जो भी निर्देश आएंगे उन्हें पूरा किया जाएगा। बताया कि परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं।