उत्तर प्रदेशलखनऊ
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ तिरंगा को दी गयी सलामी

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद संवाददाता ओम कैलाश राजपूत।
फफूँद,औरैया। गुलजारी बालिका इंटर कॉलेज फफूँद के प्रबंधक राकेश भारती ने झंडारोहड़ कर भारत की शान तिरंगे को सलामी तथा राष्ट्रगान गाकर देश के लिए शहीद हुए जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इससे पहले प्रबंधक राकेश भारती व प्रधानाचार्य विपिन चंद्र वर्मा ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की। वहीं विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौक़े पर रौली, खुशबू , प्रिंयका, विनीता, साक्षी, सोनम, पुष्पा, अंजलि ,नीरज श्याम सुंदर, संदीप व गौरव शुक्ला आदि स्टाफ मौजूद रहा।





