उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल ने समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन

आवारा मवेशी व बंदरों को पकड़ने के लिए व्यापार मंडल ने उठाई मांग

जीटी-7, सुशील कुमार विश्वकर्मा संवाददाता दिबियापुर।
06 अक्टूबर 2023

#दिबियापुर,औरैया।

आज शुक्रवार 6 अक्टूबर को प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल दिबियापुर के द्वारा एक ज्ञापन नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा को नगर के व्यापारियों एवं आमजन मानस से संबंधित समस्याओं को अति शीघ्र निवारण करने के लिए ज्ञापन अध्यक्ष को सौपा गया।
जिसमें नगर में आवारा पशुओं और बंदरों को पकड़ कर व्यापारियों एवं आम जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नगर में स्थान चिन्हित करके स्ट्रीट वेंडर जॉन घोषित करके रेडी व ठेली पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को व्यवस्थित करने के लिए व नगर में व्यापारियों एवं आम जनमानस की सुरक्षा के लिए नगर के प्रत्येक चौराहे एवं तिराहे पर सीसीटीवी कैमरे एवं स्थान चिन्हित करके पार्क का निर्माण करने तथा नगर पंचायत की प्राचीन हनुमान मंदिर का सौंदर्य करण एवं परिसर में सार्वजनिक समारोह स्थल या यात्री निवास बनवाने के लिए तथा नगर में स्थाई व अस्थाई सुलभ शौचालय की व्यवस्था और स्टेशन रोड भगवती गंज मार्केट में व्यापारियों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय एवं व्यापार वाटर कूलर की व्यवस्था तथा रेलवे फ्लाईओवर पर तीखा मोड होने के कारण दुर्घटनाओं से बचने के लिए मिरर या रेडियम प्लेट लगवाने के लिए तथा व्यावसायिक गतिविधि बढ़ाने के लिए विकास कुंज के विस्तारीकरण एवं सड़क निर्माण के लिए गुंजन रोड पर सड़क निर्माण एवं नाला निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संतोष सोनी, महामंत्री नवीन, गणेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष अमित पोरवाल, योगेंद्र कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, अनिल कुमार पोरवाल, मनोज शर्मा एवं शैलेंद्र सोनी मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button