अज्ञात नंबर ट्रक ने अनियंत्रित होकर वाइक में मारी टक्कर

वाइक सवार रेलवे कर्मचारी हुआ गम्भीर रूप से घायल
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
08 जनवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात, विभागीय कार्य की सूचना देकर कोतवाली शिवली से वापस जा रहे रेलवे कर्मचारी को लापरवाही से ट्रक को चला रहे चालक द्वारा टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया जिसे इलाज हेतु रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है | प्राप्त विवरण के अनुसार रेलवे के इन्जीनियर विभाग मैंथा में कार्यरत ग्राम पजौनियां, पोस्ट अकनीवा जनपद जालौन निवासी भानुप्रताप पुत्र रामशंकर विभागीय सूचना देने विगत 18 दिसम्बर को शिवली कोतवाली आए थे, सूचना देकर वापस जाते समय मैंथा रनियां मार्ग पर स्थित गाँव छतेनी मोड़ पर रनियां की ओर से आ रहा अनियंत्रित ट्रक द्वारा भानु प्रताप की बाइक में टक्कर मार दी गई जिससे भानु प्रताप गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए उनके सिर व पैर में काफी चोट लगी है, किसी तरह भानु प्रताप द्वारा घटना की जानकारी अपने स्टाफ को देकर घटनास्थल पर बुलाया जहां से स्थिति गंभीर होने पर साथियों द्वारा इलाज हेतु रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर अभी भी उपचार चल रहा है ,कुछ सुधार होने पर पीड़ित द्वारा घटना के संदर्भ में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है |