संगठित समाज ही एक सभी की रक्षा करने में सक्षम होगा प़ॉत व्यव्स्था प़मुख

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
रक्षाबंधन समाज को संगठित करने का पावन पर्व है यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत व्यवस्था प्रमुख प्रहलाद खंडेलवाल ने स्थानीय रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में आरएसएस द्वारा आयोजित रक्षाबंधन उत्सव पर कहीं।
उन्होंने कहा कि समाज में एक दूसरे से निकटता बढ़ाकर सभी की चिंता करने की आवश्यकता है जब सभी सुरक्षित रहेंगे तभी हम सुरक्षित रहेंगे।उत्सव उत्साह बढ़ाने का अवसर होते हैं इन उत्सवों का भारत में सांस्कृतिक महत्व है। रक्षाबंधन हमें समाज की सेवा और त्याग की वास्तविक भावना को अपने हृदय में पुर्नजागृत करने का शुभ अवसर प्रदान करता है इस तरह मानव जीवन की सर्वोच्च आध्यात्मिक पूर्णता का मार्ग प्रशस्त करता है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम स्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अखिलेश द्विवेदी ने की।
इस अवसर पर जिला संघचालक उदयभान ,प्रदीप, नगर संघचालक रवि द्विवेदी ,जिला प्रचारक सुनील,राम सुदर्शन ,प्रेम शंकर, शैलेश, नगर कार्यवाह शिवाजी, श्याम बाबा,डा. अभय दीप ,आशीष ,अरविंद, अभिषेक विवेक सुमित ,शनि आदि रहे