उत्तर प्रदेशलखनऊ
डीबीए ने जज बनी आकांक्षा अवस्थी का किया सम्मान

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
02 सितंबर 2023
#औरैया।
जिला बार एसोसिएशन ने कचहरी स्थित सभागार में एक समारोह आयोजित कर पीसीएस (जे०) परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन करने वाली आकांक्षा अवस्थी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। डीबीए सदस्य आकांक्षा अवस्थी के ‘जज’ बनने की खुशी में वकीलों ने पगड़ी बांध कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर इस सफलता बधाई दी। यही नही आकांक्षा के दिबियापुर निवासी पिता राम कुमार अवस्थी को भी सम्मानित किया गया। मौके पर अध्यक्ष सुनील दुबे, अरुण त्रिवेदी के अलावा हृदय नरायन पाण्डेय, कुलदीप महामंत्री दुबे, अशोक अवस्थी, प्रेमशंकर मिश्र, देवेन्द्र त्रिपाठी, शिवम शर्मा, अनिरुद्ध त्रिपाठी, राजेन्द्र शुक्ल, अंकुर, अवस्थी, सौम्या यादव, कमलेश यादव, शैलेश चौबे, आदि अधिवक्ताओं ने आकांक्षा को जिले का नाम रोशन करने पर बधाई दी।




