फाटक के दोनो तरफ लगा वाहनों का लंबा जाम

*जीटी 7 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद अछल्दा ब्यूरो रिपोर्ट। 24 मार्च 2025* *#अछल्दा,औरैया।* अतिव्यस्त दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग की रेलवे स्टेशन अछल्दा की पूर्वी क्रॉसिंग 13-बी का बूम को सोमवार को समय से न खुलने के चलते दोनो तरफ वाहनों का लंबा जाम लगा रहने के चलते वाहनों की कतार लगी रही। सुपर फास्ट ट्रेनों के लगातार आवागमन के चलते अधिक ट्रेन होने से रूट पर अधिक व्यस्तता बनी होने पर बूम देर से खुलने की समस्या बनी हुई है। रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्रासिंग पर सुबह से दोपहर से शाम तक लगने वाले जाम से सभी परेशान है। 9 बजे से बन्द क्रासिंग सुबह 10 बजे खुलने पर लंबा जाम की स्थिति रही। दोपहर को भी यही हाल रहा 1:30 बजे से बंद क्रासिंग पर खुलने पर ट्रेक के बीच दोनो तरफ से वाहनों का लंबा जाम लगा। बाजार का दिन होने के चलते वाहनों का जाम लगा रहा। फाटक पर जाम के चलते दुकानदारो का कारोबार प्रभावित होता है। जिससे ग्राहकों को जाम में फंसना न पड़े इस लिए जल्दबाजी में निकल जाते है।जाम के चलते ट्रैफिक पुलिस कही नजर नही दिखती।