फाल्ट होने से 10 घण्टे गायब रही बिजली आपूर्ति
फाल्ट आने से आए दिन बाधित हो जाती है।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
असेनी पावर हाउस से जुड़े बिहारी उपकेंद्र की सप्लाई बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद ठप हो गई, लाइन में फाल्ट होने से 10 घण्टे सप्लाई बाधित रही। जिससे लोगो को पानी के लिए परेशान होना पड़ा व बिजली संबंधी कार्यो से जुड़े लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।कंचौसी कस्बे में सुबह आये फाल्ट की वजह से जमौली,चमरौआ कंचौसी, बिहारीपुर,घसकापुरवा, ढिकियापुर,सहित दस गावो की बिजली 10घण्टे आपूर्ति ठप रही। जानकारी होने पर विद्युत विभाग के लाइनमैनों ने फाल्ट तलाशना शुरू कर दिया। दिबियापुर जमौली बम्बा रोड पर तार स्पार्किंग होने से जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।दोमाह में30 बार बिजली आपूर्ति फाल्ट होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो चुकी है।रात 8 बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इस संबंध में एसडीओ आकाश श्रीवास्तव ने बताया कंचौसी में फाल्ट आने की वजह से आपूर्ति बाधित रही।फाल्ट को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।