जल निकासी के लिए नाली की खुदाई

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा बलिया। जनता इण्टर कालेज के मुख्य रास्ते में जलजमाव से प्रभावित आवागमन से हो रही छात्रों को असुविधा व दिक्कतों से परेशान छात्रों की समस्या के समाधान हेतु समाजसेवी पूर्व बीडीसी सदस्य भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति देवा भाई के प्रस्ताव पर अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव के जलनिकासी की तत्काल व्यवस्था के लिए दिए गये आदेश पर देवा भाई ने रविवार को नाली की खुदाई का शुभारम्भ किया। क्षेत्र का एक मात्र अर्धसरकारी इण्टर कालेज में लगभग 12 सौ छात्र छात्राएं पठन पाठन हेतु आते हैं। मार्ग में बराबर जलजमाव से इन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए समाजसेवी पूर्व जनप्रतिनिधि की नजर पड़ी तो समस्या से नगर पंचायत के अधिकारी को अवगत कराए। इस मौके पर प्रमोद पाठक, उमाशंकर चौरसिया, सत्येन्द्र कुमार आदि रहे।