उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिला प्रशासन ने जिले के सभी उपचुनाव प्रधानी बीडीसी सदस्यों का कराया निष्पक्ष

औरैया की जनता ने डीएम नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारू निगम की सरहना करते हुए कहा की जिला प्रशासन बधाई का पात्र है

बीडीसी के चुनाव में ब्लाक प्रमुख समर्थित जितेंद्र सिंह की जीत

निर्विरोध ब्लाक प्रमुख का तख्ता पलट करने की रणनीति हुई फेल

जीटी- 70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
08 सितंबर 2023

#फफूँद,औरैया।

ब्लाक भाग्यनगर में सपा की निर्विरोध ब्लाक प्रमुख को हटाने के लिए महीनों से चल रही रणनीति ब्लाक प्रमुख समर्थित बीडीसी प्रत्याशी के जीत के साथ ही औंधे मुंह गिर पड़ी। चुनाव में सत्ता पक्ष के कई ताकतवर नेताओं का गांव क्षेत्र में एक दिन पहले तक घर घर जाकर पूरी ताकत झोंक देना भी काम नही आया। गांव के वोटर ने अपने मन मुताबिक प्रत्याशी को ही जीत का सेहरा बांधकर जमीन से जुड़े नेताओं का भी हौंसला बढ़ाया।
दो साल पहले जुलाई 2021 में हुए ब्लाक प्रमुख के चुनाव में ब्लाक भाग्यनगर से सपा की प्रत्याशी रेशमा दोहरे जमीनी नेताओं की मेहनत से निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं। उस वक्त भी सत्ता पक्ष ने उन्हें ब्लाक प्रमुख हराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी और दो महिलाओं को पर्चे भी भरवाने की तैयारी कर दी थी लेकिन ऐन वक्त पर दोनो महिला उम्मीदवारों ने पर्चे वापिस ले लिए थे जिससे रेशमा दोहरे निर्विरोध चुनाव जीत गईं थीं।दो वर्ष बीतते ही सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ नेताओं ने उन्हें ब्लाक प्रमुखी से हटाने के लिए ताना बाना बुनना शुरू कर दिया और एक माह पूर्व खानपुर क्षेत्र पंचायत सीट से सदस्य रहे राजेश कुमार से इस्तीफा दिला दिया और अपने प्रत्याशी को चुनाव जिताने के लिए दम खम से मैदान में उतर आए। पांच सितंबर चुनाव की पूर्व संध्या तक गांव जसा का पुरवा और खानपुर में पूर्व सांसद, पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान और तमाम नेताओं की फौज ग्रामीण वोटरों को सत्ता पक्ष समर्थित प्रत्याशी जिताने पर तमाम विकास कार्य और योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा देते रहे। पूरी रात यह लॉबी गांव में जी तोड़ मेहनत करती रही कि किसी तरह से चुनाव में जीत हासिल करके आगे अविश्वास प्रस्ताव लाकर ब्लाक प्रमुख का तख्ता पलट करके अपने व्यक्ति को प्रमुख बनाया जाए, लेकिन वोट वाले दिन गांव के वोटरों ने खामोशी धारण करके वोटिंग की और चुनाव परिणाम को उलट दिया।बूथ 133 और 134 के बक्से में पड़े वोट खुलने तक जहां सत्तापक्ष समर्थित प्रत्याशी आगे रहा तो वहीं बूथ संख्या 135 का बक्सा खुलते ही उनके अरमानों पर पानी फिर गया। जहां सपा समर्थित प्रत्याशी जितेंद्र सिंह को जबरदस्त वोट मिलने से वह अट्ठासी वोटों से विजई घोषित किए गये। औरैया जिले के उपचुनाव पर खुफिया तंत्रों की इंटेलिजेंट एवं एलआईयू की रही पैनी नजर, भाग्यनगर ब्लॉक प्रमुख रेश्मा दोहरे ने बताया कि आज जीत जनता व कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत एवं
मतदाताओं की जीत हुई है। सत्य परेशान हो सकता है मगर परास्त नहीं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button