उत्तर प्रदेशलखनऊ

जलमग्न खेत में करेला तोड़ने गया किसान की पैर फिसलने से हुई मौत

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के सराय करौली गांव में जलमग्न खेत से करेला तोड़ने गए किसान का पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गई। साथ रहे परिजनों ने जैसे-तैसे बाहर निकाला और मशक्कत के बाद एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टर के मृत घोषित करने पर पुलिस को सूचना दी। बारासगवर थानाक्षेत्र के खरौली जल्दसरांय निवासी रामेश्वरम उर्फ कहारे पासवान ( 52 ) ने खेत में करेला की फसल तैयार की थी। बाढ़ का पानी भरने से पौधे नष्ट हो रहे हैं, गुरुवार सुबह वह पौधों में लगे करेला तोड़ने गया था। साथ में पत्नी और बेटा भी था। इसी दौरान रामेश्वरम का पैर फिसला और वह खेत के किनारे गहराई में चला गया। डूबने से उनकी मौत हो गई। खेत में मौजूद पत्नी कुसमा और बेटे अनिल ने लोगों की मदद से निकालने का प्रयास शुरू किया। करीब आधे घंटे मशक्कत के बाद उसे पानी से निकाला जा सका। आनन-फानन उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां, लाए। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पति की मौत से पत्नी, बेटा और पांच बेटियां बेहाल हैं। थाना अध्यक्ष बृजमोहन सैनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button