अधिकारी अपने लक्ष्यों की कायं योजना तैयार कर करें कार्यवाही ।

सभी विभाग आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्रदर्शित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं।
सी0एम0डैश बोर्ड के अनुरूप समस्त विभाग अपनी योजनाओं की प्रगति की फीडिंग शत प्रतिशत सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने की शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के 37 विकास कार्यक्रमों की माह जुलाई तक प्रगति की समीक्षा,कर दिए निर्देश।
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
07 अगस्त 2023
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड दर्पण 2.0, सतत विकास लक्ष्य हेतु निर्धारित जिला इंडिकेटर्स फ्रेमवर्क की अद्यतन प्रगति, शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के 37 विकास कार्यक्रमों की माह जुलाई तक प्रगति, आधार परियोजना से संबंधित कार्यों की माह जुलाई तक प्रगति, जिला घरेलू उत्पाद ,उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाए जाने से आदि से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। इस दौरान आधार पंजीयन की प्रगति खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई तथा संबंधित विभाग को आधार पंजीयन की कार्यवाही में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने सरकारी अस्पतालों में प्रसव होते ही नवजात बच्चों का आधार तैयार किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील तथा विकासखंड स्तर पर जन्म प्रमाण पत्र की प्रगति में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए तथा आधार अनुसरण हेतु बायोमेट्रिक को अनिवार्य रूप से 5 से 7 वर्ष तथा 15 से 17 वर्ष के मध्य कराए जाने व मोबाइल नंबर आधार से जोड़े जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की आधार पंजीयन हेतु संचालित सभी केंद्रों की सूची जनपद की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित की जाए, जिससे आम जनता अपने पास के केंद्र पर जाकर आधार बनवा सके। उन्होंने घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने तथा जनपद की अर्थव्यवस्था को सुधार हेतु सभी सभी अधिकारियों को बेहतर डाटा उपलब्ध करने के साथ जिले में उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु क्या-क्या किया जा सकते है, इस पर कार्य करने के निर्देश दिए। प्राथमिक द्वितीय के तथा तृतीय क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में जनपद की योगदान की समीक्षा करते हुए कहा हमारा जनपद प्राथमिक क्षेत्र से सीधे तृतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है जो जनपद के लिए अच्छा नहीं है हमें वित्तीय क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, इसी दौरान उन्होंने जिले में मत्स्य उत्पादन , दुग्ध उत्पादन, अंडा उत्पादन को बढ़ाने तथा उसके आंकड़े को संबंधित वेबसाइट पर अपडेट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा हमारे यहां केवल धान, गेहूं की फसलों पर प्रमुखता से बल दिया जाता है, हमें फल, फूल के उत्पादन को बढ़ाने के साथ फसलों के विविधीकरण हेतु प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी उपनिदेशक कृषि, अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी व संबंधित सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।