कानपुर जा रही बस ने साइकिल सवार को टक्कर मार किया घायल

गम्भीर हालत में घायल को भेजा गया निजी अस्पताल
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
22 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कल्यानपुर शिवली मार्ग पर बाघपुर गाँव के पास शिवली से कानपुर जा रही निजी बस द्वारा घर जा रहे साइकिल सवार को टक्कर मार कर घायल कर दिया जिसे परिवार वालों ने उपचार हेतु कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव ककरदही थाना शिवली कानपुर देहात निवासी रामचंद्र पुत्र बाबूराम साइकिल से घर जा रहे थे तभी शिवली से कानपुर की ओर जा रही निजी बस के चपेट में आ जाने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गये, हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों द्वारा घायल रामचंद्र को कानपुर ले जाकर निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, स्थानीय पुलिस द्वारा दुर्घटना करने वाली बस को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है, अग्रिम कार्यवाही करने के लिए परिजनों द्वारा दी जाने वाली तहरीर की प्रतीक्षा की जा रही है|