कोतवाली के चन्द कदम पर चल रहा था अबैध कार काटने का करोबार उपजिलाधिकारी ने मारा छापा

पुलिस की कयंशैली पर प्रश्न चिन्ह
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात
टीम
जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत भोगनीपुर कोतवाली से महज पाँच सौ मीटर की दूरी पर थाने के सामने अवैध रूप से बस्ती में कारो को काटने वाले कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। उपजिलाधिकारी को सूचना मिलने पर लाव लश्कर के साथ पहुंचे उप जिला जिलाधिकारी अजय कुमार राय ने कबाड़ी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया और जांच के आदेश दिए।
जानकारी अनुसार भोगनीपुर तहसील अंतर्गत कोतवाली भोगनीपुर के ठीक सामने रुबी हॉस्पिटल के पीछे एक खाली प्लाट पर भोगनीपुर निवासी शीबू नाम का युवक पिछले एक साल से अवैध तरीके से गाड़ियों को काटने का कारोबार चल रहा था। इस बात की सूचना जिलाधिकारी नेहा जैन के पास पंहुचने के बाद उपजिलाधिकारी भोगनीपुर अजय कुमार राय ने जिलाधिकारी नेहा जैन के आदेश पर अबैध कारोबार वाली जगह पर छापेमारी की ,छापेमारी में मौके से कटी हुई गाड़ियों के पार्ट के साथ पाँच घरेलू सिलेंडर व गाड़ियों को काटने का उपकरण भी बरामद हुआ । लेकिन बड़ा सवाल ये है कि भोगनीपुर कोतवाली के महज 500 मीटर दूरी पर पिछले एक साल से अवैध तरह से गाड़ियों के काटने का कारोबार चल रहा था लेकिन पुलिस को भनक तक नही लगी। इस बात से पुलिस की कार्य- शैली पर प्रश्न चिन्ह उठता है।






