उत्तर प्रदेशलखनऊ

भारतीय किसान यनियन सचिव द्वारा दिया गया ज्ञापन
किसानों की समस्याओं को निस्तारित करने की, की गई मांग


ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
04 दिसम्बर 2023
शिवली कानपुर देहात, भारतीय किसान यूनियन पंचायत(टिकैत गुट) के जिला सचिव सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में तहसील परिसर मैंथा में धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु उप जिलाधिकारी मैंथा महेंद्र कुमार को एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें किसानों से सम्बंधित तथा कुछ अन्य कार्यों में की गई अनियमितताओं की जांच कर कार्यवाही करने हेतु को संज्ञान में लाया गया है|
तहसील क्षेत्र मे नहर विभाग व खनन विभाग की मिलीभगत से भेवान, मैथा, औनाहा आदि जगहो रामगंगा नहर की सिल्ट खनन माफियाओ व्दारा अवैध खनन करके खुलेआम उठायी जा रही है जिसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाये।
आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था की जाये जिससे किसान अपनी फसल को बचा सके। तहसील में किसानों के कार्य बगैर दलालों के नहीं हो रहे है प्रत्येक लेखपाल अपना एजेंट रखे है, जोकि किसानों से खसरा, हिस्साफाट, वरासत आदि कागज बनाने के बदले मोटी रकम एठते है इन पर पाबंदी लगायी जाये। ग्रामपंचायत बड़ागाव मे आवास, शौचालय में प्रधान द्वारा अपात्रों का चयन किया जाता है जिसकी भी जांच की जाये।
धान क्रय केंन्द्रों में किसानों की धान नहीं खरीदी जा रही है, बिचौलिया सक्रिय है। बिचौलियो पर रोक लगायी जाये और किसानो की धान सीधे तौर पर खरीदी जाये। भाकियू की पंचायती में प्रमुख रूप से रणवीर सिंह यादव, देवेंद्र सिंह छेदीलाल,सत्येंद्र अवस्थी, सुरजीत सिंहआदि अनेक क्षेत्रीय किसान नेता मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button