अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हुआ शामली रेलवे स्टेशन 25 करोड़ रूपये में होगा स्टेशन का पुनर्विकास

ग्लोबल टाइम्स 7 शामली
रवि मलिक जीटी 7899
शामली। अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल शामली रेलवे स्टेशन पर 25 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्यों का निर्माण व नवीनीकरण कार्य इसी माह शुरू हो जाएगा इसके लिए पानीपत की कंस्ट्रक्शन कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। रेलवे स्टेशन पर 15.50 लाख रुपए की लागत से 12 मीटर चौड़ाई का फुट ओवरब्रिज,6.50 करोड़ की लागत से शामली स्टेशन भवन का आधुनिकीकरण किया जाएगा जिसमें प्रवेश द्वार, अतिथि गृह, पैसेंजर हाल समेत कई सुविधाएं मिलेंगी। दिल्ली मंडल में शामिल शामली रेलवे स्टेशन में 25 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का नक्शा स्वीकृत हो चुका है।
43 साल बाद होगा रेलवे स्टेशन का विस्तार
43 साल पहले दिल्ली -शामली – सहारनपुर रेलवे लाइन की आधारशिला तत्कालीन रेल मंत्री केदार नाथ ने शामली में रखी थी जिसके बाद शामली रेलवे स्टेशन बना था अब 43 वर्ष बाद शामली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 25 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।।