उत्तर प्रदेशलखनऊ
8 घंटा लेट कंचौसी स्टेशन पहुची फरक्का यात्री रहे परेशान

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात।संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।
दिल्ली से चलकर मालदा टाउन जाने वाली सुपरफास्ट फरक्का एक्सप्रेस रविवार सुबह 4 बजे आने के निहित समय से 8 घंटा देरी से दिन 12 बजे के बाद कंचौसी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुचने से पहले एक दर्जन से अधिक लखनऊ कानपुर जाने वाले यात्री इससे पहले दूसरी पैसेंजर मेमो ट्रेनो से निकल चुके थे आगे जाने वाले आधा दर्जन रिजर्व टिकट के यात्री ही स्टेशन से सवार हुये जो भीषण गर्मी मे स्टेशन पर ठंडे पीने के पानी के लिए परेशान दिखाई दिये वही दिल्ली से ट्रेन से लेट पहुचे नगर के यात्री दीपू, अनुराग, राहुल, मोहित सहित आधा दर्जन यात्रियों ने बताया आदि गाड़ी लेट आने से परेशान थे।
स्टेशन अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने ट्रेन लेट होने का कारण दिल्ली से लेट छूटना बताया ।