पोस्टमास्टर की सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, एरवाकटरा संवाददाता रोहित (रमन) पोरवाल औरैया।
एरवाकटरा,औरैया। एरवाकटरा डाकघर में कार्यरत रहे पोस्ट मास्टर सत्य प्रकाश तिवारी के सेवानिवृत्ति पर डाकघर कार्यालय पर आयोजित विदाई समारोह में उन्हें फूल मालाएं पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा सेवानिवृत्त हुए पोस्टमास्टर सत्य प्रकाश तिवारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की गई। विदाई समारोह के मौके पर सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि उन्होंने अपने सेवा कार्यकाल में अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने का भरसक प्रयास किया है, लेकिन यदि जाने अनजाने में उनसे कभी कोई गलती हो गई हो या किसी से कुछ कह दिया हो तो सभी उन्हें क्षमा करें। इस अवसर पर देवेश तिवारी अरविंद वर्मा शिवम दुबे रामचंद्र वर्मा, अवनीश चौबे, अनूप कुमार, आयुष तिवारी आदि प्रमुख लोगों के साथ डाक विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।