जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा की बैठक दिए निर्देश

राजमार्गों पर जगह-जगह पर चिकित्सा विभाग की हेल्पलाइन नंबर डिस्प्ले किए जाए : जिलाधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
27 अक्टूबर 2023
जिलाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा की बैठक अपर जिलाधिकारी न्यायिक की उपस्थिति में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा विभिन्न विभागों से की गई। बैठक में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण द्वारा बताया गया कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट में कार्य पूर्ण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट पर शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही की जाए । उन्होंने एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों से कहा कि एन एच पर जो भी अनधिकृत कट हैं उन्हें शीघ्र समाप्त किया जाए, साथ ही साथ एक निश्चित दूरी पर वैध कट बनाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाये। उन्होंने कहा कि एक निश्चित दूरी पर वैध कट न होने से लोग अनधिकृत रूप से उल्टे साइड से वाहन चलाते हैं। उन्होंने कहा कि हाईवे के किनारे की झाड़ियों व नालियों की सफाई शीघ्र कर ली जाए, इसके साथ ही हाईवे पर मिलने वाले अन्ना मवेशियों को भी पकड़ कर गौशाला में संरक्षित कराया जाए। उन्होंने कहा हाईवे पर घूम रहे अन्ना मवेशियों को पकड़ कर संरक्षित करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से एन0एच0ए0आई0 की है, यदि पशु संरक्षित करने में कोई समस्या आती है तो संबंधित क्षेत्र के वीडीओ व एसडीएम से मदद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण कराया जाए, एन0एच0ए0आई0 द्वारा जिन जिन ब्लैक स्पॉट पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है, उन्हें शीघ्र विश्वकर्मा पोर्टल पर अपलोड कराया जाए। उन्होंने कहा कि हाईवे पर विभिन्न स्थानों पर क्षेत्र से संबंधित एंबुलेंस की डिटेल के साथ उनके नंबर प्रदर्शित किए जाए जिससे होने वाली किसी दुर्घटना की स्थिति में तत्काल मदद पहुंचाई जा सके। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नशे में जो भी वाहन चलाते पकड़ा जाए, उसका चालान अवश्य किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन शीघ्र कर लिया जाए, साथ ही सभी स्कूलों में बच्चों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक भी किया जाए।
बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, एन एच ए आई के अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।