उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत वृक्षों को बांधा रक्षा सूत्र

वृक्ष बिना किसी अपेक्षा के अनवरत हमारी रक्षा करते है : जिलाधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
30 अगस्त 2023

पर्यावरण के प्रति सजगता, संवेदनशीलता,अपने अटूट जुड़ाव और आम लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन ने वन प्रभाग के अंतर्गत नबीपुर स्थित नगर वाटिका में वृक्षों को रक्षा सूत्र बांध कर वृक्षाबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा रक्षासूत्र हम उन्हें बांधते है जो हमारी रक्षा करता है, वृक्ष हमारी बिना किसी अपेक्षा के अनवरत रक्षा करते है, वृक्ष न केवल वर्तमान पीढ़ी की अमूल्य निधि है,बल्कि आने वाली पीढ़ियों के सुखद व स्वस्थ भविष्य के आधार हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चो द्वारा भी पेड़ो को रक्षा सूत्र बधवा कर बच्चो को पर्यावरण के महत्व बताकर सजग, जागरूक किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 ने पौधरोपण किया तथा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी भी ली साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा कर बच्चों को चाकलेट आदि वितरित किए।
इसी क्रम में अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी एके द्विवेदी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे, प्राथमिक विद्यालय माती के छात्राएं आदि अधिकारीगण, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button