उत्तर प्रदेशलखनऊ

यही रात अंतिम यही रात भारी

समर्थकों में अटकलों का दौर है जारी

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
12 मई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, संपादित हुए नगर निकाय चुनाव 2023 के परिणामों के संदर्भ में समर्थकों के बीच अटकलों का दौर शुरू हो गया है ,सभी प्रत्याशियों के समर्थक नगर पंचायत शिवली में हुई बंपर वोटिंग (लगभग 80%) से अपने अपने अनुसार समीक्षा करते हुए अपने-अपने प्रत्याशी के विजयी होने का अनुमान लगा रहे हैं |
बताते चलें कि नगर पंचायत शिवली के अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवारों ने अपना अपना भाग्य आजमाया है, जबकि मुख्य मुकाबला भूत पूर्व अध्यक्ष राधाकृष्ण बाजपेयी, निवर्तमान अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला और भवी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वतनराज अग्निहोत्री के बीच ही है | बंपर वोटिंग की वजह से सही अनुमान लगाना मुश्किल है, वैसे तो इन्हीं तीनों प्रत्याशियों के मध्य नगर अध्यक्ष पद के लिए कड़ा मुकाबला हुआ है ,फिलहाल तीनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं ,किंतु वास्तविक तस्वीर तो कल दोपहर तक साफ होकर सामने आ जाएगी तब तक सभी लोगों को वेसब्री के साथ इंतजार तो करना ही पड़ेगा |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button