उत्तर प्रदेशलखनऊ

पटियाली सीओ ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर जनता को सुरक्षा का दिलाया भरोसा

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
0147
ब्यूरो उमेश कुमार
जनपद कासगंज

पटियाली। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार एवं कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन पर मणिपुर में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए कस्बा पटियाली में सीओ दीप कुमार पंत के नेतृत्व में व कोतवाली प्रभारी अमरेश सिंह ने पुलिस बल सहित कस्बा के मेन बाजार वह मिश्रित आबादी वाले इलाके में पैदल मार्च किया पुलिस आज कल बहुत ही सक्रिय दिखाई दे रही है रविवार देर रात्रि को थाना प्रभारी अमरेश सिंह ने कस्बा में पुलिस बल के साथ कछुआ में पैदल गस्त कर जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी अगर कोई भी् अजारक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी आपको बता दें की पटियाली कोतवाली प्रभारी अमरेश सिंह समय-समय पर कस्बा में पैदल गस्त कर जनता को सुरक्षा का भरोसा देते रहते हैं ताकि कोई भी अराजक तत्व कोई भी अपराध करने से पहले सौ बार सोचे। कस्बा के लोगों का पुलिस पर पूर्ण भरोसा बढ़ा है समय-समय पर पुलिस महानिदेशक भी पुलिस को जनता से मित्रवत व्यवहार रखने के आदेश देते रहते है । इस दौरान कस्बा इंचार्ज प्रतीक मलिक एसएसआई जगमोहन शुक्ला एसआई इंद्रेश गौतम एसआई चंचल कुमार एसआई विकास शर्मा अमन चौहान कपिल कुमार अंकित शर्मा अमित कुमार विक्रांत सिंह भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button