उत्तर प्रदेशलखनऊ

हाईटेंशन लाइन से निकली
चिंगारी से छह बीघा फसल जलकर राख।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,चकरनगर ब्यूरो नीरज त्रिपाठी।
आग लगने के काफी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

चकरनगर,इटावा
भरेह थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ाकासदा में हाई टेंशन लाइन के तारों से गैहू के खेत में चिंगारी गिरने से छह बीघा फसल जलकर राख हो गई।

सूचना करने के घंटों बाद फायर ब्रिगेड गाड़ी आई तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। पीड़ित सोबरन सिंह,प्रताप नारायण ने बताया कि उन्होंने बड़ी मेहनत और लागत लगाकर फसल तैयार की थी लेकिन पलभर में सब कुछ खाक हो गया। पीड़ित ने बिधूत विभाग से मुआवजे की मांग की है।मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष मोहम्मद कामिल लेखपाल सुधीर कुमार ने बताया कि बिधुत स्पार्किंग से फसल का नुकसान हुआ है। बाद में अग्निशमन के पहुंचने पर आग पर काबू पा लिया गया बरना सैकड़ों एकड़ भूमि में खड़ी फसल राख हो सकती थी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button